इन 2 खिलाड़ियों का टीम में नहीं होना टीम के लिए मुश्किल परिस्थिति है: विराट कोहली
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरिज का पहला टी-20 मैच खेलने जा रही है। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में इस मुकाबले की शुरुआत की जा रही है। मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बयान दिया है, की विराट कोहली ने यह भी कहा की हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी का टीम में नहीं होना टीम के लिए मुश्किल परिस्थिति है।
विराट ने आगे कहा की ऐसा कोई मैच नहीं होता है जिसका परिणाम हमारे लिए मायने नहीं रखता है। परन्तु हम आत्मविश्वास से भरपूर एक अच्छी टीम बनाना चाहते है जिससे सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सके। यह खिलाड़ियों पर भी निर्भर करता है की वह किस तरह से प्रदर्शन करते है।
भारतीय कप्तान ने कहा की इस सीरिज में हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। हार्दिक को आराम दिया गया है और धोनी सेना के साथ अपना समय बिता रहे है। उन्होंने कहा की जो खिलाड़ी आ रहे है यह सीरिज उन सभी खिलाड़ियों को काफी बड़ा मौका देगी और वह टीम में अपनी जगह भी पक्की कर सकते है।