NED-W vs NAM-W: दूसरे टी-20 मुकाबले में नीदरलैंड ने नामीबिया को दिया 81 का टारगेट, विटमैन ने लिए 4 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। नीदरलैंड और नामीबिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को 4 T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 80 रन बनाए। नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन स्ट्रेर्र कालिस 35(28) ने बनाएं। इसके अलावा नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम की कोई भी खिलाड़ी 10 रन के आंकड़े को भी नहीं छु पाई। नामीबिया महिला क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए एलेट विटमैन में 4 ओवर घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 20 रन देकर चार विकेट चटकाए।