AUSvsIND: विकेट के पीछे फिर दिखा एमएस धोनी का बिजली रफ्तार, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरा मैच मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहा है। भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 298 रन बनाए। उसके लिए शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया। मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए।
मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की बिजली की रफ्तार एक बार फिर से देखने को मिली। एमएस धोनी ने वो कर दिखाया जिसकी पूरी टीम को जरूरत थी। दरअसल 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब स्वाइप करना चाहते थे। लेकिन गेंद उनसे मिस हो गई। हालांकि इस दौरान पीटर हैंड्सकॉम्ब का पैर क्रीज पर ही था लेकिन धोनी ने थोड़ा इंतजार किया और जैसे ही उन्होंने अपना पैर क्रीज से थोड़ा बाहर किया धोनी ने स्टंप उखाड़ दिए।
धोनी की ये ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 16वीं स्टंपिंग थी। वनडे में एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा बार स्टंपिंग श्रीलंका (24 बार) के खिलाफ की है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वे 16-16 बार स्टंपिंग कर चुके हैं। बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली। उसने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से मात दी थी। भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है।