Sports news : तमिलनाडु में लाइव मैच में हुआ बड़ा हादसा, रेड कर रहे खिलाड़ी की गिरकर मौत
एक कबड्डी मैच के दौरान तमिलनाडु में बड़ा हादसा हो गया है. खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे की,
पनरुती के पास मंडीकुप्पम गांव में लाइव मैच के दौरान एक खिलाड़ी की जान चली गई. घटना रविवार को जिला स्तरीय मैच के दौरान हुई। मरने वाले खिलाड़ी का नाम विमलराज है. वह विपक्षी टीम के कोर्ट में छापेमारी करने गए थे। वह विरोधी खिलाड़ियों से बचने के लिए कूद पड़े और जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद वहां उसकी जान चली गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, विमलराज जब जमीन पर गिरे तो विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी का घुटना उनके सीने पर गिर गया। वह ऊपर और नीचे गिर गया। साथी खिलाड़ियों के साथ विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी उनके पास पहुंचे। पानी के छींटे मारने के बावजूद वह नहीं उठा तो साथी उसे अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दे की, पुलिस पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है. विमलराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता ने अपनी जीती हुई ट्राफियां भी विमलराज के साथ दफना दीं। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।