जानिए कौन सा खेल है जिसमें विराट कोहली कभी शुभमन गिल को नहीं हरा पाए?
शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जाते हैं, उनपर टीम इंडिया काफी भरोसा दिखा रही है, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल अब इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं, इंग्लैंड में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और उसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
इंग्लैंड रवाना होने से पहले शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक खेल में वो हमेशा विराट कोहली को हराते हैं। गिल ने खुलासा किया कि इस खेल में हमेशा विराट कोहली उनसे हार जाते हैं, गिल से सवाल पूछा गया कि एक चीज जो वो विराट को सिखाना चाहते है, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- 'सिर्फ एक चीज...फीफा, विराट कोहली हमेशा मुझसे फीफा गेम में हारते हैं.' बता दें विराट कोहली को वीडियो गेम का काफी शौक है, वो अकसर खाली समय में इसी से टाइम पास करते हैं।
बता दें शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।