साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले जानिए टीम इंडिया के हार के बड़े कारण !
दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका भारत पर सात विकेट से जीत हासिल की. वह अब 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है. साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मैच में कई गलतियां की जो कि उनकी हार की वजह रही। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है टीम इंडिया की उन गलतियों के बारे में जो उनके हारने का कारण रही ।
* भारत की फील्डिंग भी इस मुकाबले में चुस्त नहीं दिखी. मैच की जीत के हीरो रहे डुसैं को टीम इंडिया की खराब फील्डिंग के कारण जीवनदान मिला. 16वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था. डुसैं तब 32 गेंदों में रन बनाकर खेल रहे थे. यहां से उन्होंने तूफानी अंदाज दिखाया और 45 गेंदों में 71 रन बनाए।
* इस मुकाबले में टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत की अनुभवहीनता भी दिखाई दी. पंत के कई फैसले टीम को भारी पड़े. पंत ने टीम के स्टार गेंदबाज और आईपीएल के पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल से पूरे चार ओवर गेंदबाजी भी नहीं कराई. वहीं उन्होंने चहल को पावरप्ले में गेंदबाजी करने का मौका. चहल आमतौर पर पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं करते हैं और शायद यही कारण रहा कि उन्होंने चौथे ओवर में 16 रन लुटा दिए थे।
* भारत की हार की सबसे बड़ी वजह रहे डेविड मिलर जो कि भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. मिलर के क्रीज पर आने से पहले टीम इंडिया ने मैच पर कब्जा किया हुआ था लेकिन जैसे ही यह बल्लेबाज मैदान पर आया पूरा मैच पलट गया. मिलर ने 31 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली।
* मिलर को वन डर डुसैं का साथ मिला जिन्होंने धीमी शुरुआत के बाद आतंक मचा दिया. मिलर और डुसैं के बीच 131 रनों की नाबाद साझेदारी की जिसने टीम इंडिया को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया।