राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पिछले सीजन में खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथ्प्पा को चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों ट्रेड किया है, यह नकद सौदा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने दिसंबर 2019 में उथप्पा को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था।

35 साल के उथप्पा ने यूएई में खेले गए पिछले सीजन में राजस्थान के लिए 12 मैच खेले थे, जिसमें वह 16.33 की औसत से 196 रन बना पाए, जिसमें उनका एक भी अर्धशतक नहीं रहा।

इस बल्लेबाज ने चेन्नई की टीम में शामिल होने पर खुशी जताई और राजस्थान के साथ बिताए पलों को भी उन्होंने बेहद यादगार बताया। उन्होंने कहा, "मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने इस साल का वाकई काफी मजा उठाया और इस फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा होते हुए अच्छा पल बिताया। अब 2021 में मैं अपने क्रिकेट के यात्रा की शुरुआत चेन्नई के साथ करने के लिए उत्साहित हूं।"

उथप्पा ने कहा, 'मैंने वास्तव में राजस्थान रॉयल्स में अपने साल का आनंद लिया और इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए बहुत अच्छा समय था। मैं अब आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने के अपने क्रिकेट के अगले हिस्से को लेकर उत्साहित हूं।'

राजस्थान- चेन्नई ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया -

राजस्थान रॉयल्स (RR): 8 खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ, ओशाने थॉमस, अंकित राजपूत, वरुण आरोन, आकाश सिंह, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शंशाक सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : 6 खिलाड़ी

शेन वॉटसन (संन्यास ले चुके), केदार जाधव, मुरली विजय, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह

Related News