खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मंगलवार को हुई खिलाडिय़ों की नीलामी में कई क्रिकेटरों पर पैसों की जमकर बारिश हुई, लेकिन इस नीलामी के दौरान अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले एक क्रिकेटर पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है। ये इंग्लैंड का क्रिकेटर फिल साल्ट हैं।

जिनकी शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 75 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। फिल साल्ट ने 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 119 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भी शतक लगाया था। टी20 में लगातार दो शतक जडऩे वाले फिल साल्ट दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

काफी अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद फिल साल्ट इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। टीमों के इस कदम से हर कोई हैरान रह गया है।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News