आईपीएल जैसे जैसे नजदीक आ रहा है इसे लेकर चर्चा और भी बढ़ गई है। आईपीएल 2021 में लीग के लिए नए सिरे खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इसके कुछ नियम है जिनके बारे में आपको भी जान लेना चाहिए।

नियम
बीसीसीआई (BCCI) ने ताजा बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में अगर कोई क्रिकेटर निजी तौर से शामिल होना चाहता है तो बोर्ड सीधे राज्य संघों से बात करेगाा। इसके लिए एजेंट से बात नहीं की जा सकती है।

जारी करनी होगी लिस्ट
जिन खिलाडियों को रिटेन किया जा रहा है उनकी लिस्ट भी 20 जनवरी तक जारी करनी होगी। जिन क्रिकेटर्स के साथ कोई करार नहीं है वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) प्लेअर अग्रीमेंट के साथ 4 फरवरी तक अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

नीलामी कब तक होगी

आईपीएल 2021 के लिए नीलामी आने वाले 16 फरवरी को होगी। लेकिन इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अंडर-19 के लिए ये है शर्त
जो अंडर 19 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनके लिए भी BCCI ने कुछ नियम बताए हैं। इन प्लेयर्स का राज्य संघों के साथ रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है और इसी के साथ उन्हें कम से कम एक फर्स्ट क्लास या फिर लिस्ट-ए मैच खेला हुआ होना चाहिए।

रिटायर्ड प्लेयर्स के लिए नियम
रिटायर्ड खिलाडी नीलामी में हिस्सा लेना चाहें तो उन्हें रिटायरमेंट से जुड़े दस्तावेज राज्य संघों से लेकर पेश करने होंगे।

Related News