इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रेल से शुरू होने जा रहा है। सभी टीमें बड़ेे जोर-शोर से टूर्नामेंट की तैयारियों में लग गई है। खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियो और फोटो वायरल हो रहते है। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी की टीम भी है, जो जल्द प्रैक्टिस के लिए मैदान में नजर आएंगी। दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना भी टीम से जुड़ गए है। लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चेन्नई टीम से नहीं जुड़ने से कप्तान एमएस धोनी की चिंता बढ़ गई है।

आपको बता दें कि मैच विनर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से चोटिल है। उनके अंगूठे में चोट लग गई थी, तब से टीम से बाहर चल रहे है। सभी को इस ऑलराउंडर के टीम में जुड़ने का इंतजार है।

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ विश्वनाथ ने कहा कि हम नहीं जानते कि जडेजा हमारी टीम को कब जॉइन करेंगे। नेशनल क्रिकेट एकेडमी कब उन्हें रिलीज करेगी। इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वह फिट होंगे और टीम से जुड़ेंगें।

Related News