IPL 2021: सौरव गांगुली ने कहा- लॉकडाउन लगा तो भी मुंबई में होगा आईपीएल मैच
आईपीएल के मौजूदा सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन कोरोना के केस बढ़ने के कारण टी20 लीग के वेन्यू के बदलाव को लेकर चर्चा थी,लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे लेकर बात साफ कर दी है, उन्होंने कह दिया है कि महाराष्ट्र में अगर लॉकडाउन लगता है तो भी मुकाबले यहीं कराए जाएंगे, टी20 लीग की शुरुआत 9 अप्रैल से हाे रही है, मुंबई में 10 मैच खेले जाने हैं।
टेलीग्राफ से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ‘लॉकडाउन लगा तो यह अच्छा होगा क्योंकि तब आस-पास बहुत सारे लोग नहीं होंगे, कुछ ही लोगों पर ध्यान देना होगा, जो बायाे बबल में हैं, इनकी लगातार टेस्टिंग भी हो रही है.’ उन्हाेंने कहा कि जब आप बायो बबल में चले जाएंगे, तो कुछ नहीं हो सकता है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि लॉकडाउन से कोई दिक्कत नहीं है. सरकार की ओर से मैच आयोजित करने के लिए हमें सारी परमिशन मिली हुई है,मुंबई में 10 से 25 अप्रैल के बीच सिर्फ 10 मुकाबले होने हैं।