आईपीएल 2021 का 18 वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता की टीम लगातार अपने तीन मुकाबले हार चुकी है, जबकि राजस्थान को लगातार दो मैचों में हार मिली है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आज के मुकाबले में राजस्थान कुछ बदलाव कर सकती है। पंजाब मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। बात करे केकेआर के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इयोन मोर्गन टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान ), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, एंड्रयू टाय

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

Related News