IPL 2021 final:आईपीएल के अंतिम मुकाबले में KKR के शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी
जयपुर।आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में सीएसके के खिलाफ केकेआर को 27 रन से हार मिली और इससे केकेआर टीम तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। इस मैच में सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए और इसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। हालांकि इस मैच में सीएसके तब गहरी चिंता में आ गई थी, जब केकेआर के दो युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे। इन दोनों ने अपनी पारी से सीएसके कप्तान महेद्र सिंह धोनी को पसीने आने पर मजबूर कर दिया था।लेकिन इस ओपनिंग जोड़ी के टूटते ही केकआर टीम का पतन हो गया।
इस प्रकार खेली केकेआर के ओपनरों ने पारी—
सीएसके के खिलाफ केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 43 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने 32 गेंदों पर 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए टीम के लिए 91 रन की मजबूत साझेदारी की, लेकिन बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और टीम को 27 रन से हार मिली। इस सीजन में अय्यर ने 10 मैचों में 370 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं गिल ने 17 मैचों में 478 रन बनाए और तीन अर्धशतक लगाए। केकेआर के लिए गिल और अय्यर ने इस सीजन में टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई थी और कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।केकेआर सलामी इन दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाकर गौतम गंभीर व उथप्पा को पीछे छोड़ दिया। आईपीएल 2021 के इस सीजन में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर के बीच 508 रनों की साझेदारी हुई। उन्होंने गंभीर व उथप्पा को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2014 में केकेआर के लिए कुल 490 रनों की साझेदारी की थी।