जयपुर।आईपीएल 2021 के अंतिम चरण का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और नौ विकेट पर 165 रन ही बनाने के कारण खिताब जीतने से चूक गई।चेन्नई सुपर किंग्स के आक्रमक बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने तीसरे ओवर में जीवनदान मिलने के बाद पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 59 गेंदों पर 86 रन बनाये। जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं।फाफ डुप्लेसी की आकर्षक पारी और गेंदबाजो की शानदार वापसी के दम पर सीएस​के के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।

कप्तान के रूप में टी20 में अपना 300वां मैच खेल रहे सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे खिताब से इसका जश्न मनाया है। चेन्नई पिछले साल पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी लेकिन इस बार उसने शानदार वापसी करते हुए आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।बात करे कोलकाता के बल्लेबाजी की तो महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ओवर में ही अय्यर का कैच छोड़ा और बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर हेजलवुड पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने चौकों की झड़ी लगायी और पावरप्ले तक केकेआर का स्कोर 55 रन तक पहुंचाया। जडेजा का स्वागत उन्होंने लांग ऑन पर छक्का जमाकर किया और इसी गेंदबाज के अगले ओवर में छक्के के बाद एक रन लेकर 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल इस बीच केवल अय्यर के सहयोगी बने रहे। भाग्य ने उनका भी साथ दिया और इसका फायदा उन्होंने जडेजा पर दो चौके जड़कर उठाया।लेकिन उनकी बल्लेबाजी कुछ खास दम नही दिखाई पाई और उनके हाथ से यह खिताबी मैच निकल गया।

Related News