बहुत जल्द फिर से आईपीएल शुरू होने वाला है,आपको बता दे इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. बीसीसीआई को दूसरे हिस्से की शुरुआत से पहले बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. ऐसी जानकारी सामने आई है आईपीएल के 14वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं.


ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस हालांकि 14वें सीजन में खेलने से इंकार कर चुके हैं. लेकिन जिन खिलाड़ियों ने बांग्लादेश और और वेस्टइंडीज दौरे से खुद को बाहर रखा है उनके टूर्नामेंट में खेलने की संभावना काफी ज्यादा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के करीब 20 खिलाड़ी आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में खेलते हुए दिखाई देंगे.


पैट कमिंस, डेविड वार्नर, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, जाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सेम ने निजी कारणों के चलते वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस लिया. लेकिन यूएई में ही वर्ल्ड कप होने के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत देने की तैयारी कर चुका है.


Related News