IPL 2020 : रैना पर भड़के CSK के मालिक, कहा नहीं मिलेगी 11 करोड़ तो पता चलेगा क्या खोया
अचानक सुरेश रैना के IPL छोड़कर चले जाने से चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन बहुत नाराज हैं और उन्होंने साफ किया है कि रैना के इस तरह जाने से सभी हैरान हैं, लेकिन धोनी ने सब संभाल लिया है। टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि सुरेश रैना को एहसास होगा कि उन्होंने क्या गलती की है और वे वापस आना चाहेंगे।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि आईपीएल अभी शुरू नहीं हुआ है और रैना को यह मालूम चल जायेगा कि अगर वे नहीं लौटे तो उन्हें इस सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये का नुकसान हो जायेगा, मुझे उम्मीद है कि वे वापस लौटेंगे।
श्रीनिवासन ने रैना की वापसी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई बार सफलता आपके सिर चढ़ जाती है, अगर कोई व्यक्ति जाना चाहता है तो हम उसे रोक नहीं सकते,श्रीनिवासन ने कहा कि अगर कोई संतुष्ट नहीं है और जाना चाहता है तो जाये, हम उसे रोकेंगे नहीं।