IPL 2020: सुरेश रैना व हरभजन सिंह के खिलाफ CSK ने उठाया ये बड़ा कदम
IPL 2020 से ठीक पहले सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने 13वें सीजन में सीएसके के लिए खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद सीएसके ने दोनों खिलाड़ियों का नाम अपने वेबसाइट से हटा दिया था। फ्रेंचाइजी ने अब इनके खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। सीएसके ने दोनों खिलाड़ियों के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आइपीएल की नीलामी की गाइडलाइन के मुताबिक साल 2018 में हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने सीएसके के साथ तीन साल का अनुबंध साइन किया था, जो 2020 में खत्म हो रहा था। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में खेलने से मना कर दिया।
इसके बाद फ्रेंचाइजी ने अगला कदम उठाते हुए आधिकारिक तौर पर दोनों के साथ अपने अनुबंध को खत्म करने का फैसला किया है। सुरेश रैना ने हर साल के लिए 11 करोड़ में ये डील साइन की थी, जबकि हरभजन सिंह को हर साल 2 करोड़ रुपये पर साइन किया गया था। खबरों की मानें तो अब दोनों खिलाड़ियों को इस साल उनकी सैलरी नहीं दी जाएगी।