IPL 2020: CSK टीम की प्लेइंग XI, जानें किसे किया रैना-भज्जी की जगह शामिल
निजी कारणों से हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। सुरेश रैना का रिप्लेसमेंट अब तक सामने नहीं आया है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर संकट है। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर फैफ डुप्लेसिस को खिला सकती है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में शेन वॉटसन और अंबाती रायडू को ओपनर चुना है। सुरेश रैना की अनुपस्थिति में डुप्लेसी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
आईपीएल 2020 का आगाज होने में अब दो हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और रनर्स अप टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा।
आकाश चोपड़ा ने कहा, ''मुझे लगता है कि अगर आप चैन्नई के नजरिये से देखें तो फैफ डुप्लेसी के लिए यह सीजन बहुत अहम होगा। यदि वह अच्छा परफॉर्म करते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्सअच्छा परफॉर्म करेगी। वह फिट हैं और स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं। नंबर 4 के लिए उन्होंने केदार जाधव को चुना है। नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी रहेंगे।''