आईपीएल के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए एक रोमांचक मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन ठोक कर आईपीएल में एक नया इतिहास रच दिया। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल इतिहास में किसी भी मैच में आखिरी 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आरसीबी से पहले आईपीएल के इतिहास में आखिरी के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड 4 टीमों के नाम था। इन टीमों ने मैच के आखिरी 2 ओवरों में 45-45 रन बनाए थे। लेकिन बुधवार को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बिना विकेट गंवाए अंतिम 2 ओवर में 48 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

आईपीएल इतिहास में मैच के आखिरी 2 (19वें और 20वें) ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली शीर्ष 5 टीमें

1— 48-0, RCB v KXIP (2019)

2— 45-1 CSK v RCB (2012)

3— 45-2 RCB v GL (2016)

4— 45-1 DD v RPS (2017)

5— 45-0 MI v CSK (2019)

आपको जानकारी के लिए बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मैच के 19वें ओवर में 21 रन तथा 20वें ओवर में 27 रन जोड़े। इन आखिरी 2 ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाजों ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। वहीं इस मैच में हार का सामना करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आखिरी 2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 12 रन ही बना सकी। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में 3 रन तथा 20वें ओवर में 9 रन बनाए। इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से शिकस्त दे दी।

आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 44 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के मारे। मार्कस स्टोइनिस ने भी नाबाद 46 रनों की पारी खेली। स्टोइनिस ने 34 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 2 चौके जड़े। इस प्रकार डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 121 रन की अटूट पार्टनरशिप की। पार्थिव पटेल ने भी 43 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 185 रन ही बना सकी। इसी के साथ आरसीबी इस मैच में 17 रन से जीत दर्ज की।

Related News