रत को राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में कुश्ती में पदक मिलते थे, मगर अब क्रिकेट में भी भारतीय टीम का पदक पक्का हो गया है। अब फाइनल में मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए होगा। यदि उन्हें यहां हार भी मिलती है तो उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा. यह मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ और भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर फाइनल का टिकट मिल गया। बता दे की, इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और भारतीय टीम की अगुवाई स्नेह राणा ने की और सिर्फ 9 रन दिए और एक विकेट भी लिया.

रोमांचक आखिरी ओवर:-

- 19.1 ओवर- 0 रन

- 19.2 ओवर- 1 रन

- 19.3 ओवर- कैथरीन ब्रंट आउट

- 19.4 ओवर- 1 रन

- 19.5 ओवर- 1 रन

- 19.6 ओवर- 6 रन

भारत का स्कोर 164/5 (20 ओवर)

इंग्लैंड का स्कोर- 160/6 (20 ओवर)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, इस बड़े मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के फैसले को टीम की सलामी जोड़ी ने सही ठहराया, महज 47 गेंदों में 76 रन बनाए। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने जोरदार बल्लेबाजी की, जिसमें स्मृति ने महज 30 गेंदों में 61 रन बनाए।

Related News