डेब्यू मैच खेले रहे अक्षर पटेल (पांच विकेट) और अनुभवी गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रन से शिकस्त दे दी है।

चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रन से हराकर 4 टेस्ट की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने यहां इंग्लैंड के सामने 481 रनों की विशाल चुनौती रखी थी, जिसके सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन पर सिमट गई।

भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा।

कुलदीप यादव ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। कुलदीप का ये दूसरा विकेट रहा। मोईन अली ने 18 गेंदों में 43 रन बनाए। वो इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे।

इंग्लैंड टीम की ओर से दूसरी पारी में मोइन अली से सर्वाधिक 43 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 164 रन ही बना सकी।

Related News