स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला शनिवार को रात 11:30 बजे दोनों टीमों के बीच खेला गया। हम आपको बता दे की इस रोमांचक मुकाबले को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 13 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से सोफिया डक़ली ने 44 गेंदों पर एक 61 और एलिस कैप्सी ने 20 गेंदों पर 32 रन बनाए, वहीं घातक गेंदबाजी करते हुए सेरा ग्लेन ने 4 विकेट लिए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 29 और स्मृति मंधाना ने 23 रन की पारी खेली।

Related News