IND vs SL, Asia Cup 2022: भारत ने श्रीलंका को दिया 174 का टारगेट, रोहित ने खेली कप्तानी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार को एशिया कप 2022 का 9वा मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 72 रन और सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 34 रन बनाएं। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए दिलशान मदुशंका ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, वही करुणारत्ना व शनका ने दो-दो विकेट लिए।