IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 107 रन का टारगेट, चार खिलाड़ी शून्य पर ही लौट गए पवेलियन
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। बुधवार को इस श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 106 रन बनाये। साउथ अफ्रीका के चार खिलाड़ी तो शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज 41 रन, एडन मारक्रम 25 रन और वेन पार्नेल ने 24 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2/2 विकेट लिये।