IND vs SA: टीम इंडिया में बुमराह की जगह इस धांसू गेंदबाज की हुई एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। हम आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण बाहर हो चुके है, जो अपनी घातक और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह अब टीम में मोहम्मद सिराज को लिया गया है। बता दें कि मोहम्मद सिराज भी एक तेज गेंदबाज है जो अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। सिराज रन रोकने के साथ-साथ विकेट लेने में भी माहिर है। गौरतलब है कि रविवार को वह दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।