Sports news Ind Vs SA : शार्दुल के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेके, अब बल्लेबाजों को करना होगा कमाल
जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन 202 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया को गेंदबाजों से काफी उम्मीदें थीं. अफ्रीकी टीम को भी अपने कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी। कप्तान एल्गर और कीगन पीटरसन ने दिन के पहले घंटे को बहुत अच्छी तरह से निकाला, मगर शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को एक बार फिर मैच में वापस ला दिया।
शार्दुल की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 229 रन पर ढेर कर दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 58 रनों की बढ़त ले ली है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद सावधानी से की, कीगन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।
शार्दुल ठाकुर के हाथ में जैसे ही गेंद लगी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज आउट होते रहे. लंच ब्रेक से पहले ठाकुर ने डीन एल्गर, कीगन पीटरसन और रायसी वॉन डर्डसन के विकेट पवेलियन भेज दिए.
हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे शार्दुल बतौर गेंदबाज लंच के बाद भी अपनी गेंद से कहर बरपाते रहे और अफ्रीकी पारी में 7 विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में एक पारी में 7 विकेट लेने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी भी बने। इसके साथ ही शार्दुल ने अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 61 रन देकर 7 विकेट लिए. शार्दुल के अलावा मोहम्मद शमी ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया। वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया का पहला विकेट महज 24 रन पर गिरा, राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं और टीम इंडिया को 58 रन की बढ़त मिल गई है.