IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, इस विश्व कीर्तिमान की बराबरी की
खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव (नाबाद 111) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर भारत ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम केवल 126 रन पर ही ढेर हो गई। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 7 छक्के व 11 चौकों की मदद से नाबाद 111 रन की पारी खेली। इससे उन्हें प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीता।
इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का टी20 क्रिकेट का एक रिकॉर्ड तोड़ा। सूर्यकुमार यादव अब एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। इस साल टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार ने सातवीं बार ये खिताब जीता। इससे पहले विराट कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में 6 बार प्लेयर आफ द मैच का खिताब हासिल किए थे। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी एक साल में सात बार ये खिताब जीत चुके हैं।