IND vs NZ 3rd T20 Weather Report: जानिए क्या नेपियर मे भी है बारिश का मौसम, बारिश डाल रही है हर मैच में खलल
पहले दो मैच की बात करें तो पहला T20I, जहां बारिश के कारण रद हो गया था तो वहीं दूसरे मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने के दौरान बारिश बार बार आ रही थी, लेकिन ग्राउंड्समैन की चपलता के कारण पूरा मैच हुआ और टीम इंडिया ने 65 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस टी20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को मैक्लीन पार्क नेपियर में खेला जाएगा।
सीरीज जीतने पर होगी टीम इंडिया की नजर
सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। लेकिन हार्दिक की इस कोशिश में मौसम बाधा बन सकती है। मौसम की बात करें तो मंगलवार को नेपियर में शाम के वक्त 98 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। आर्द्रता 64 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
नेपियर में तापमान की बात करें तो 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और बारिश की बात करें तो इसकी संभावना 25 प्रतिशत है। इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि फैंस को एक पूरा मैच देखने को मिलेगा।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
नेपियर के मैक्लीन पार्क की बात करें तो यहां पहली बार टीम इंडिया कोई T20I मैच खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया इस मैदान पर 7 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेल चुकी है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
इस मैदान पर T20I क्रिकेट की बात करें तो मैक्लीन पार्क में खेला गया आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। रनों से भरी इस पिच का सर्वाधिक स्कोर 241 रन, इंग्लैंड ने 2019 में बनाया था।