स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके पिछले दोनों टी20 मैच भारत जीत चुका है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 17 रन से जीत लिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 198 रन ही बना पाई। क्रिकेट टीम की ओर से डेविड मलान ने 39 गेंदों पर 77 रन बनाए, वही लियाम लिविंगस्टोन ने 42 रन यादगार पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 117 रन बनाए, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट टीम को मुकाबला नहीं जीता पाए।

Related News