IND vs ENG: ओली पोप ने तोड़ा कुक का ये 12 साल पुराना रिकॉर्ड
इंटरनेट डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड से 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया।
इसके साथ ही ओली पोप भारत में टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुक ने साल 2012 में अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 176 रन की परी खेली थी।
ओली पोप ने अब भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 196 रन की पारी खेल इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने अपनी इस पारी में 278 गेंदों का सामना किया। 231 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 202 रन ही बना सकी।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।