IND vs ENG: इस कारण इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, पहली बार हुआ ऐसा
खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का धर्मशाला में खेला जा रहा अन्तिम मैच जीतने से भारतीय टीम अब केवल पांच विकेट दूर ही है। मेहमान टीम ने इस मैच की दूसरी पारी में भी तीसरे दिन लंच तक केवल 103 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बने हैं।
सीरीज के दौरान भारत के आर अश्विन ने अपने 500 और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट कॅरियर के 700 विकेट पूरे किए हैं। इस सीरीज में एक ऐसा भी रिकॉर्ड बना है, जो 147 सालों से नहीं हुआ था। पहली बार एक टेस्ट सीरीज में सौ छक्के लगे हैं।
इस रिकॉर्ड को बनाने में भारतीय बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज में जमकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई की है। इस कारण भारत में खेली जा रही ये टेस्ट सीरीज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है।
PC: espncricinfo