Ind vs Eng 2nd Semi Final: इंग्लैंड टीम को मान रहे है ट्राफी का दावेदार, टीम इंडिया को करनी होगी कड़ी मेहनत
पिछले टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह बना ली है और गुरुवार को वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कठिन मैच खेलेगी। इसमें भी पाकिस्तान और बांग्लादेश वाले मैच में भाग्य ने टीम इंडिया का साथ दिया। क्रिकेट में सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया) देश के नाम से प्रसिद्ध चार टीमों में से सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-2 में भारत के साथ थी और उसके विरुद्ध हमें हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को विश्व कप की ट्राफी के दावेदार इंग्लिश टीम के सामने संभलकर रहना होगा।
इंग्लैंड क्यों है कठिन टीम : इंग्लिश टीम ने अफगानिस्तान को हराकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उसे आयरलैंड के विरुद्ध वर्षा के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच भी वर्षा से धुल गया। इसके बाद उसने न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम जितनी मजबूत है, अब तक उतना मजबूत उसका प्रदर्शन नहीं रहा है। इंग्लैंड ने अभी तक जो भी मैच खेले हैं वह कठिन पिच पर थे लेकिन एडिलेड की पिच उसके उपयुक्त है। उसके बल्लेबाज यहां की पाटा विकेट और आफ-लेग की छोटी बाउंड्री का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेंगे।
रोहित और विराट का कारनामा : टी-20 विश्व कप में ये दोनों टीमें 10 साल बाद आमने-सामने होंगी। मौजूदा भारतीय टीम में ऐसे दो खिलाड़ी शामिल है जो दोनों टीमों के बीच 2012 में खेले गए मैच के अंतिम एकादश में शामिल थे। 2012 में हुई उस भिड़ंत में भारत की कमान महेंद्र सिंह धौनी और इंग्लैंड की कमान स्टुअर्ट ब्राड के हाथ में थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 80 रन पर ही आलआउट हो गई थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 55 और विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 40 रन बनाए थे। इस बार भी इन दोनों से काफी आशा हैं। विराट तो फार्म में हैं लेकिन कप्तान रोहित का रन बनाना काफी जरूरी है।