IND vs AUS: भारत को लगा पहला झटका, 32 रन शिखर धवन आउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य है।
बात करें टीम इंडिया की तो शिखर धवन 28 गेंद 32 रन बनाकर आउट हो चुके है। अभी भारत ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं।
अभी मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक दिवसीय इंटरनेशनल श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में सिडनी में एससीजी पर 34 रन से हराया था। मेजबान टीम इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा।