भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, और इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। जिसके दो मैच हो चुके हैं। जिन दोनों मुकाबलों को भारतीय टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 29 जनवरी यानी आज को हैमिल्टन में खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है, यदि न्यूजीलैंड टीम इस मुकाबले में भी हार जाती है तो वह इस सीरीज को भी हार जाएगी।


ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विराट कोहली रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को खिलाना चाहेंगे। दरअसल पहले टी-20 में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए थे, दूसरे T20 में उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले हैं। दोनों ही T20 मैच में रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए इसीलिए तीसरे T20 से उन्हें बाहर किया जा सकता है, और उनके स्थान पर इन दिग्गजों को मौका दिया जा सकता है।

लेकिन ऐसा नहीं है क्योकि तीसरे टी-20 मच में रोहित शर्मा खेलते नज़र आ रहे है। ऐसे में तीसरे और टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन और केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं।

Related News