आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी और पहली बार इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बना। इस जीत का इंग्लैंड को वनडे रैंकिंग में भी बेहद फायदा हुआ है। अब आईसीसी ने वनडे रैंकिंग घोषित की है तो आइए नजर डालते हैं इस रैंकिंग पर।

आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 गेंदबाज


बात करें आईसीसी की बॉलर्स की रैंकिंग की तो इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं। बुमराह ने वर्ल्डकप 2019 में 9 मैच में 18 विकेट्स लिए हैं। इसलिए बुमराह के अंक इस लिस्ट में 814 है। ट्रेंट बोल्ट 758 अंको के साथ सेकंड पोजीशन पर हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 27 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क 675 अंको के साथ सेवंथ पोजीशन पर हैं और वहीं इस लिस्ट में कुलदीप यादव दूसरे भारतीय है, जो आंठवे स्थान पर है।

आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 ऑलराउंडर

वर्ल्ड कप 2019 में शाकिब अल हसन ने 8 मैच खेल कर 606 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 11 विकेट भी लिए। आईसीसी की ऑलराउंडर लिस्ट में 406 मार्क्स के साथ शकीब फर्स्ट पोजीशन पर है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 316 मार्क्स के साथ सेकंड पोजीशन पर हैं।

आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज


विराट कोहली इस लिस्ट में पहली पोजीशन पर हैं। उनके मार्क्स 891 है। वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस वाकई काबिले तारीफ़ रही है इसलिए रोहित शर्मा 885 अंको के साथ सेकंड पोजीशन पर पहुंच गए हैं। रोहित ने विश्व कप में 9 मैच में 648 रन बनाए थे, जिसमे 5 शतक शामिल थे।

Related News