बिन ब्याहे पिता बनने जा रहे हार्दिक पांड्या ने किया एक और खुलासा, मम्मी-पापा ....
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या पिता बनने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात की जानकारी फैन्स को दी, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक और खुलासा किया है जो हैरान करने वाली है इसी बीच हार्दिक पांड्या क्रिकबज से बातचीत करते हुए एक नया खुलासा किया है। हार्दिक पांड्या ने कहा - माता-पिता को सगाई के बारे में जानकारी नहीं थी। यहां तक की क्रुणाल पांड्या को भी दो दिन पहले ही मैंने बताया था कि मैं नताशा से सगाई करने के बारे में सोच रहा हूं।
नए साल की शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने नताशा से सगाई की थी, हार्दिक पांड्या ने के बारे में कहा नताशा वो लड़की है जिसे मैंने पाया, जिसने मुझे जीवन के बारे में काफी कुछ सिखाया और एक अच्छा इंसान बनने में मदद की. अब मैं खुद से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूं. मैं खुद को एक तरफ रखते हुए किसी इंसान को प्राथमिकता देता हूं.”
हार्दिक ने रविवार को ही इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया था कि वो पिता बनने वाले हैं. “मेरी और नताशा का अबतक का सफर काफी अच्छा रहा है. ये और अच्छा होने वाला है. हमारे अपने छोटे से परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री होने वाली है.”