स्पोटर्स डेस्क। आईसीसी का विश्वकप 30 मई से इंग्लैंड—वेल्स की सरजमी पर खेला जाएगा। टीम इंडिया 22 मई को इंग्लैंड रवाना होने वाली है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को लेकर बडा बयान दिया है। गंभीर का मानना है कि भातर की विश्व कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है।

गौतम गंभीर में कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया में एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को और सहयोग चाहिये। आप कह सकते हैं कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विजय शंकर कमी पूरी कर सकते हैं लेकिन मुझे इस पर पूरी तरह से यकीन नहीं है। आखिर में टीम कंपोजिशन सही रखना अहम है।

भारतीय टीम के नंबर चार को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल नंबर 4 के लिए बिल्कुल परफेक्ट खिलाडी है। वैसे के एल राहुल को रिजर्व ओपनर माना जा रहा है। राहुल मिडिल ओवर्स में टीम इंडिया की पारी को तेजी दे सकते है। बता दें कि राहुल इस समय शानदार फॉर्म में है। उन्होंने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 593 रन बनाए है।

Related News