आखिर पता चल ही गया कि क्रिकेट के मैदान में कब वापसी करेंगे धोनी!
सभी को महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट के मैदान में वापसी का बेसब्री से इंतजार है। धोनी वर्ल्ड कप 2019 से टीम से बाहर हैं। टीम इंडिया वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी लेकिन न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई। इसके बाद से धोनी किसी भी क्रिकेट फॉर्म में नजर नहीं आए थे। उसके बाद वे आर्मी के साथ वक्त बिताने टेरिटोरियल आर्मी पहुंच गए थे। वे वहां काफी दिनों तक रहे लेकिन इसके बाद उन्हें अब वापस आए भी काफी टाइम हो चूका है। अब सभी को इसी बात का इंतजार है कि आखिर धोनी कब मैदान में फिर से वापसी करेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 21 नवंबर को होगा। इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी।
Partners in crime.. Crime : stealing doubles from fielders at the boundary . Guess who pic.twitter.com/Gk1x6lBIvm — Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2019
इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक प्लेयर के साथ खड़े दिख रहे हैं जिसका केवल बैक दिखाई दे रहा है और उन्हें वे ताली देने वाले हैं लेकिन इन्हे देखते ही आप पहचान लेंगे कि ये इंडिया टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।
Partners in crime.. Crime : stealing doubles from fielders at the boundary . Guess who pic.twitter.com/Gk1x6lBIvm — Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2019
फोटो को शेयर करते हुए विराट ने इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है और इसे देखते ही धोनी के फँस बेहद खुश हुए क्योकिं इस से पता चलता है कि वे जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं।
इस फोटो में यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि क्या इसे हम टीम में धोनी की वापसी समझें? फैंस धोनी के आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।