ENG vs SA: पहले ODI मुकाबले में आमने-सामने होगी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका, England के ये खिलाड़ी बन सकते हैं मैच विनर
स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला मंगलवार को शाम 5:30 बजे दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। हम आपको इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जो आज मैच विनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
मोईन अली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में एक माने जाते हैं। आज के मुकाबले में वो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को मात दे सकते हैं।
रीस टॉपली
पिछली सीरीज में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने घातक गेंदबाजी की थी। इस सीरीज में भी वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल है। आज के मुकाबले में वो कप्तानी पारी खेलते हुए इंग्लैंड के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।