खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों पर वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी देखा गया था वैसे तो कल ओलंपिक खेल समाप्त हो गए लेकिन 16 दिनों के खेलों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना को प्रभाव इन खेलों पर देखने को मिला था।

आपको बता दें की टोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने आज यानी की सोमवार को यह बताया की टोक्यों ओलंपिक के दौरान खेल गाव में कुल 458 कोरोना से संक्रमित मामले सामने आए थे जिसमें से 307 लोग जापान के ही निवासी थे।

ओलंपिक खेलों के शुरू होने से लेकर समापन तक 458 मामले सामने आए थे जिनमें से 29 ओलंपिक खिलाड़ी थे इसके अलवा अधिकारी, मीडियाकर्मी आदि शामिल थे गौरतलब है की ओलंपिक खेलों के दौरान टोक्यो में विदेशों से कुल 42711 मान्यता प्राप्त लोग पहुंचे थे। यह पहली बार था जब ओलंपिक खेलों का आयोजन बिना दर्शकों के साथ हुआ था।

Related News