रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ईशान ने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी मार दी। उन्होंने 32 गेंदों पर 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। ईशान और विराट कोहली की 94 रनों की पार्टनरशिप के चलते भारतीय टीम अंग्रेजों के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर पाई।

लेकिन एक समय ऐसा था, जब ईशान किशन 99 रन बनाने के बाद भी अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाए थे। उसके बाद वह मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे थे।

खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने करियर के पहले इंटरनेशनल मैच में ऐसा कमाल करें, कि उसे सालों साल तक याद रखा जाए। कुछ ऐसा ही कमाल करके दिखाया है, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में डेब्यू किया है।

Related News