खेल डेस्क: बांग्लादेश की टीम पहले से ही खिलाडिय़ों के चोटिल होने से परेशान है। तो वही हालहि में अभ्यास करते समय गेंदबाज मेहद हसन चोटिल हो गए है इससे पहले मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्दक हुसैन, मुश्फि कुर रहीम, तमीम इकबाल और मशरफे मुर्तजा पहले से ही चोट से जूझ रहे हैं। जिससे टीम पर असर पडऩे वाला है खबरों की माने तो बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन को अभ्यास सत्र के दौरान रविवार को सिर पर चोट लग गई


जी हां क्रिकइंफ ो की रिपोर्ट के अनुसार अफ गानिस्तान के खिलाफ सोमवार को मैच होने वाला है पर इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम अभ्यास कर रही थी और इसी दौरान मेहदी के सिर पर गेंद लगी, रिपोर्र्ट के अनुसार अभ्यास सत्र के दौरान एक साक्षात्कार दे रहे थे कि अचानक उनके सिर पर गेंद लगीण् हालांकि यह अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गहरी है, चोट लगने के बाद मेहदी अभ्यास करना चाहते थे लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई


आपकों बतादें की इससे पहले भी बांग्लादेश टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पिछले मैच में मोहम्मद सैफुउद्दीन और मोसद्देक हुसैन चोटिल हो गए थे जिसका असर मैच पर पड़ा टीम के मजबूत खिलाडिय़ों के चोटिल होने की वजह से उन्हे पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी आपकोंं बतादें की वल्र्डकप में अभी तक बांग्लादेश के खाते में एक जीत ही आई है वेस्टइंडीज को मात देकर एक जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश टीम के लिए आगे के राह अब आसान नहीं रहने वाली है वहीं टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एक तरफ ा हार झेल चुकी अफगानिस्तान ने खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ हालहि में खेले गए मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है

Related News