सपोर्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची चहल की पत्नी धनश्री वर्मा
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के लिए जमकर पसीना बहा रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में पहला आईसीसी इवेंट खेल रही टीम इंडिया इस मेगा इवेंट में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले के लिए भारतीय फैंस समेत खिलाड़ियों के घर वालें भी काफी उत्साहित है।
ऐसे में खिलाड़ियों की पत्नियां अपने पति को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया पहुंच रही है। पिछले दिन सूर्यकुमार यादव की पत्नी ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, तो अब युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने उनकी पत्नी मेलबर्न पहुंच चुकी है। धनश्री वर्मा इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करके दी।
वहीं कुछ दिन पहले टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में सपोर्ट करने के लिए धनश्री ने एक वीडियो भी शेयर किया था। घुटने की सर्जरी के बाद धनश्री डांस तो नहीं कर रही है, मगर भारत को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने बैठे-बैठे यह वीडियो बनाया। वीडियो में धनश्री 'बल्ला चला, छक्का लगा... ये कप हमारा है घर लेकर आ...' गाने पर थिरकती हुई दिखाई दे रही है।