टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बुमराह अभी लंबी चोट से उबरे थे। उनके लगभग 4-6 महीने तक बाहर रहने की उम्मीद है।


उन्हें ठीक होने में 4 से 6 महीने लगेंगे। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की थी। फिर मेडिकल टीम के कहने पर उन्हें पहले टी-20 मैच से बाहर किया गया था। इसी चोट के कारण उन्होंने एशिया कप भी नहीं खेला था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुई थी वापसी
जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप से बाह थे। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने वापसी की।वो यहाँ भी पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। दूसरे मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था। जिसके बाद खुद फिंच ने उनकी तारीफ की थी। इसके अगले मैच में वो थोड़े महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दे दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

वर्ल्ड कप में कितना नुकसान
बुमराह के टीम में ना होने से वर्ल्ड कप में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम एशिया कप से ही डेथ ओवर में बहुत खराब बॉलिंग कर रही है। भुवनेश्वर कुमार 18वें और 19वें ओवर में बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। इसलिए सभी को बुमराह से काफी उम्मीदें थी। वो डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं।

Related News