खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण शुरू होने से पहले भारत के नए बल्लेबाजी स्टार सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बड़ा इनाम दिया गया है।

बीसीसीआई ने अब इन दोनों ही युवा खिलाडिय़ों को केंद्रीय अनुबंध में जगह दी गई है। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को ग्रुप सी में जगह दी गई है। इस ग्रुप में शामिल क्रिकेटरों को एक करोड़ रुपए की वार्षिक रिटेनरशिप फीस दी जाती है। इन दोनों भारतीय क्रिकेटरों ने मौजूदा सत्र में तीन टेस्ट खेलने के मानदंड को पूरा कर लिया है।

बीसीसीआई की सोमवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान ये बड़ा कदम उठाया है। भारतीय बोर्ड के इस कदम से अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में खिलाडिय़ों की संख्या बढक़र 32 हो गई है। पहले इस सूची में केवल तीस खिलाडिय़ों को ही जगह दी गई थी।

PC: bcci.tv

Related News