इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 का दूसरा हिस्सा सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेला जाएगा, टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना कम है,इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज पैट कमिंस सीजन के बचे हुए मैचों से गायब रह सकते हैं, इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सख्त रुख अपना लिया है, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंसाइड स्पोर्ट को बताया कि अगर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल-14 के बचे मैच नहीं खेलते हैं तो उनको प्रो-राटा के आधार पर पैसा दिया जाएगा।


बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन खेलता है तो उसे 12 महीने में 3-4 किस्त में सैलरी दी जाती है, वहीं, अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन नहीं खेल पाया तो ऐसे में उसे प्रो-राटा के आधार पर भुगतान किया जाता है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड साफ कह चुका है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज के लिए UAE नहीं जाएंगे।

Related News