BAN-W vs PAK-W, ASIA CUP 2022: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दिया 71 का टारगेट
स्पोर्ट्स डेस्क। T20 महिला एशिया कप 2022 का पांचवा T20 मुकाबला पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच सोमवार को खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 70 रन बनाएं। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की ओर से सलमा खातून ने 29 गेंदों पर 24, निगर सुल्ताना ने 30 गेंदों पर 17 और लता मंडल ने 19 गेंदों पर 12 रन बनाए। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ओर से बेग और डार ने दो-दो विकेट लिए, वहीं इकबाल और सोहेल ने एक-एक विकेट लिया।