Babar Azam ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये बड़ा रिकॉर्ड, पीछे छूट चुके हैं विराट कोहली सहित ये दिग्गज
खेल डेस्क। पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने पीएसएल 2024 में पेशावर जालमी की ओर से इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ शतकीय पारी खेल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। उन्होंने इस पारी के माध्यय से बतौर कप्तान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।
इस पारी के माध्यम से उन्होंने टी20 मैचों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में बाबर आजम ने माइकल क्लिंगर की बराबरी कर ली है। वह टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले ही विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल को पीछे छोड़ चुके हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और डु प्लेसिस ने 5-5 शतक बतौर कप्तान लगा चुके हैं। वहीं केएल राहुल ने तीन बार ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बाबर आजम ने सोमवार को केवल 63 गेंदों पर 111 रन की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।