आईपीएल 2020 का आगाज जल्द होने वाला है, खबरों के मुताबिक, आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। हाल ही में आईपीएल की सभी टीमों ने अपने कप्तान और उपकप्तान की घोषणा कर दी है। तो चलिए जानते है कौन सा टीम में कौन कप्तान है।

चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी कई सालों से महेंद्र सिंह धोनी करते आ रहे हैं और आईपीएल 2020 में भी धोनी ही चेन्नई की टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं टीम के कप्तान सुरेश रैना होंगे।

मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस टीम को चार बार आईपीएल का विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा आईपीएल 2020 में भी टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं मुंबई इंडियंस टीम के उपकप्तान पोलार्ड होंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ही होंगे। लेकिन इस बार टीम के उपकप्तान सुनील नरेन होंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी एबी डिविलियर्स के ऊपर है।

किंग्स इलेवन पंजाब: पंजाब की टीम के कप्तान केएल राहुल बनाए गए हैं, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी करुण नायर को सौंपी गई है।

राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम का कप्तान स्टीव स्मिथ को बनाया गया है, जबकि संजू सैमसन टीम के उपकप्तान होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद: हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन, जबकि उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, वहीं शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

Related News