7 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, कहा- जिंदगी भर इन दो बातों का रहेगा मलाल
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खेल जगत से सन्यास लेने के सात साल बाद राज खोला है, उन्होंने कहा जीवन भर उन्हें दो बातों का हमेशा मलाल रहेगा, उनके करियर में कुछ ऐसी बातें अधूरी रह गई है। अब सवाल ये है कि आखिर क्या अधूरा रह गया।
क्रिकेट डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में तेंदुलकर ने कहा कि वह अपने करियर से काफी खुश हैं और साथ ही संतुष्ट हैं लेकिन उन्हें दो बातों का हमेशा ही मलाल रहेगा, सचिन ने कहा कि एक यह कि’ सुनील गावस्कर के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना और दूसरा मलाल विवियन रिचर्ड्स के खिलाफ नहीं खेल पाना’ उन्हें हमेशा सताता रहेगा।
बता दें कि जब सचिन ने डेब्यू किया था तो गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ साल पहले ही संन्यास ले लिया था.,वैसे, सचिन ने कहा कि काउंटी क्रिकेट में मुझे अपने बचपन के हीरो विवियन रिचर्ड्स के साथ खेलने का मौका मिला लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर उनके खिलाफ नहीं खेल पाया।